@सोनू सालवी

अलीराजपुर । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना आजादनगर क्षैत्रान्‍तर्गत दो अलग-अलग स्‍थानों पर दबिश देकर बडी मात्रा मे अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। दिनांक 07.04.2025 को थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले को मुखबीर ‌द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेरियामाली तडवी फलिया निवासी ईश्‍वर पिता कलीम के मकान में अवैध रूप से शराब छुपा कर रखी है, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आजादनगर एवं उनकी अधीनस्‍थ टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्‍थान ईश्‍वर पिता कलीम के मकान पर दबिश देकर घर की तलाशी ली गई। घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर माण्‍टस-600 कंपनी की बीयर की 100 पेटीयां, जिसमें 1200 बल्क लीटर किमती 3,12,000 रुपये कि आरोपी ईश्‍वर पिता कलीम, निवासी ग्राम खेरियामाली तडवी फलिया के द्वारा अवैधरूप से घर में संगृहित करके रखी हुई थी, जिस पर अवैध शराब को विधिवत जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.126/2025 धारा 34(2),36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफतार कर प्रकरण अनुसंधान मे लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 08.04.2025 को थाना प्रभारी आजादनगर शिवराम तरोले को ग्राम बेहडवा की ओर से अशोक प्रजापति नामक व्‍यक्ति द्वारा अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्‍त होनें पर अशोक प्रजापति के संबंध मे तथ्‍य जुटाये जाकर अशोक प्रजापति की दुकान पर पुलिस टीम पहुंची, पुलिस टीम को देख अशोक प्रजापति घबरा गया, उसके घर के सामने खडी इण्डिको वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 27 पेटी गोवा कंपनी की कुल 243 बल्‍क लीटर कीमती 1,55,250/-रूपये की होना पाई गई, जिस पर आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा इण्डिका कार मे रखी अवैध शराब सहित आरोपी आशोक प्रजापत को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 128/2025, धारा 34(2),36, 46 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह बनी होकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना आजादनगर क्षैत्रान्‍तर्गत की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, उनि पन्‍नालाल, सउनि. अमरकुमार जुनवाल, सउनि. दिनेश नरगावे, सउनि. लक्ष्‍मणसिंह चौहान, सउनि मनीष कुमार, आर. 327 देवीसिंह, आर 179 जितेन्‍द्रसिंह, आर 323 मुकेश, आर 177 विजय, आर विशाल, आर सुमीत एवं आर प्रमोद का सराहनीय योगदान रहा है।

Share.
Leave A Reply