@सोनू सालवी
अलीराजपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 08/04/25 एवं 09/04/25 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमराली विकास खण्ड सोंडवा का नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स हेतु असेसमेंट नेशनल असेसर डॉ सोनिका शर्मा जयपुर राजस्थान एवं डॉ सुनंदा गायकवाड़ कोल्हापुर महाराष्ट्र द्वारा किया गया! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमराली द्वारा अल्प संसाधनों के साथ दी जा रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना असेसर द्वय एवं क्वालिटी नॉडल द्वारा की गई! नेशनल असेसर द्वारा संस्था के प्रसव कक्ष, न्यू बॉर्न कॉर्नर, लेबोरेटरी सर्विस, चिकित्सक कक्ष, डाइट सर्विस, एम्बुलेंस सर्विस, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एवं निष्पादन की प्रक्रिया एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया एवं सराहना व्यक्त की गई ! इस अवसर पर डॉ अमित दलाल इंटरनल असेसर, श्रीमति जमना सेमलिया, ऋतु मालवीया क्वॉलिटी नॉडल एवं सी बी एम ओ सोंडवा डॉ विजय बघेल, डॉ सुरेंद्र भंवर एम ओ उमराली, डॉ अभिषेक भट्ट सी एच ओ, समस्त बी पी एम यूनिट, समस्त डाटा ऑपरेटर्स तथा पी एच सी उमराली के समस्त नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टॉफ, समस्त ए एन एम, आशा कार्यकर्ताएं,सेक्टर सुपरवाइजर, एवं स्वच्छता मित्र उपस्थित रहे!
