@सोनू सालवी
अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि थाना उदयगढ क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 08.04.2025 को थाना प्रभारी उदयगढ निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे की रात्रि गश्त मोबाईल पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमेरी निवासी वागु पिता जोतसिंह 44 साल, भील के यहां अवैधरूप से शराब छुपा कर रखी है, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उदयगढ एवं उनकी अधीनस्थ टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान वागु पिता जोतसिंह के मकान पर दबिश दि गई। पुलिस टीम के द्वारा दबिश के दौरान टॉर्च एवं मोबाईल की रोशनी से घर की तलाशी करते घर के आंगन मे त्रिपाल के नीचे सामान को रखा हुआ था। त्रिपाल को हटाकर टार्च व मोबाईल की रोशनी से देखा तो त्रिपाल के निचे माउण्ट कम्पनी सुपर स्ट्रांग बियर 6000 की पेटिया रखी हुई पाई गई। पेटियो की गिनती करते कुल 102 पेटिया कुल मात्रा 1224 बल्क लीटर शराब, जिसकी कुल किमत 2,44,800 रुपये है को जप्त कर आरोपी वागु पिता जोतसिंह भील को गिरफतार कर उसके विरूद्ध धारा 34(2),36 आबकारी अधिनियम का पाया जाने से अपराध क्रमांक 82/2025 का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है। पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह बनी होकर कार्यवाही जारी है, जिसके परिणामस्वरूप अबतक कुल 404 प्रकरणों में 21377 बल्क लीटर शराब कीमती करीबन 48 लाख एवं अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त 05 चार पहिया वाहन कीमती करीबन 27 लाख के जप्त किये जा चुके हैं। थाना उदयगढ क्षैत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयगढ निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे, सउनि अजय भिण्डे, प्रआर प्रआर.13 रोहित, प्रआर.45 गरवरसिह आर.328 सुरेश, आर.535 तुफान, सेनिक 52 जुवानसिह, सेनिक 325 नगरसिह एवं सेनिक 232 माधव का सराहनीय योगदान रहा है।
