अलीराजपुर। उप संचालक पशु विभाग डॉ गुलाब सिंह सोलंकी ने बताया कि गर्मी के मौसम में अधिक तापमान को देखते हुये गौशालाओं में गोवंश को अत्यधिक तापमान से बचाने के लिये गौशाला प्रबंधन के क्षेत्र में पदस्थ पशु चिकित्सा अधिकारीयो को गौशालाओं मे भेट देकर प्रबंधन समिति को उचित व्यवस्था हेतु मार्गदर्शन में बत्ताया गया है कि पशुओ में जल व लवण की कमी भुख न होना एवं कम उत्पादन व लू लगना आदि अधिक तापक्रम के प्रमुख प्रभाव होते है अतः पशुओ को अधिक तापमान से बचाने हेतु उपाय करे जैसा कि गौवंश का सीधी तेज धूप से बचाव किया जाये तथा गौशालाओ मे हवा के आवागमन हेतु उचित व्यवस्था की जावे। पशुओ को संतुलित आहार दे । पशुओ गोवंश के लिये पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जावे जिसमे दिन में कम से कम 04 वार पर्याप्त पानी पिलाने का प्रयास करे। हरे चारे की व्यवस्था अधिक से अधिक करे। गौशाला मे भूस का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में होना चाहिये। समय समय पर निकटतम पशु चिकित्सा सस्था प्रभारी से गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करावे ।
