@सोनू सालवी

अलीराजपुर। पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, इसलिये पुलिस के लिये नियमित साप्ताहिक परेड कराई जाती है ताकि जवानों की कार्यकुशलता बड़े और बल में अनुशासन का स्तर बड़े । परेड से पुलिस फोर्स का न केवल अनुसाशन अच्छा होता है बल्कि इसके साथ ही उनमें टीम वर्क के रूप में कार्य करने की क्षमता बड़ती है एवं शरीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ भी रहते है ।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 11.04.25 को प्रात: पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्ड पर जनरल परेड का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा परेड की सलामी उपरांत प्लाटून वार परेड निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट देखा गया एवं अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को पुरूष्कृत कर प्रोत्साहित किया गया तो कमी वालों को सुधार करने की समझाइश दी गई ।तत्पश्चात प्लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराया गया ।

रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा व टू आई सी सूबेदार शिवम् गौस्वामी ने परेड का संचालन किया।अंत में मार्चपास्ट कर मंच सलामी करते हुए परेड का समापन हुआ। जनरल परेड में एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव ,उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा बी एल अटोदे सहित ,थाना प्रभारीगण,पुलिस लाईन का बल, कार्यालय का बल,थानो का बल ,थाना यातायात, के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए |परेड करने से पुलिस कर्मियों में टीम वर्क की भावना बढ़ती हैं और पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता एवं अनुशासन में सुधार आता हैं।




