@सोनू सालवी

अलीराजपुर। जिला अलीराजपुर में आपराधिक प्रकरणों के फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के निर्देशन में लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट नीरज नामदेव के कुशल मार्गदर्शन में थाना बोरी की टीम द्वारा एक बड़ी सफलता अर्जित की गई है।थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक नेपालसिंह चौहान के नेतृत्व में दस हज़ार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना बोरी क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 23.10.2024 को थाना बोरी क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा के पास फरियादी जगदीश राठौड़ निवासी रानापुर से अज्ञात 06-07 बदमाशों द्वारा नगदी ₹5,60,000 एवं दस्तावेज लूट लिए गए थे तथा विरोध करने पर फरियादी के साथ पत्थरों से मारपीट कर चोट पहुँचाई गई थी। इस संबंध में थाना बोरी में अपराध क्रमांक 272/2024, धारा 310(2), 324(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था तथा घटना के 06 आरोपियों को घटना के 24 घण्‍टें के भीतर गिरफतार कर लिया गया था, उक्‍त घटना में 01 आरोपी फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा फरार आरोपी अंतरसिंह पिता खुरपसिंह मसानिया भील, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम गुराड़िया, थाना टांडा की गिरफ्तारी हेतु ₹10,000/- के ईनाम की घोषणा की गई थी। दिनांक 08.05.2025 को थाना बोरी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ईनामी आरोपी क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक नेपालसिंह व उनकी टीम के द्वारा द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी अंतरसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तारी में सक्रिय योगदान-आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक नेपालसिंह, उनि जानुसिंह गरवाल, सउनि अजय भीण्‍डे, प्रआर आजाद, प्रआर पारस एवं प्रआर अमरसिंह इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित व सटीक कार्यवाही अत्यंत सराहनीय है, जिसके परिणामस्वरूप लम्बे समय से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा अलीराजपुर पुलिस के द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कडी मे थाना बोरी पुलिस टीम के द्वारा 2024 से फरार चल रहे लूट के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार फरार एवं इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Share.
Leave A Reply

1