अलीराजपुर 13 मई 2025 । कलेक्‍टर अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्‍टर कक्ष में किया गया । इस बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अर्थ जैन , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी एसआर यादव, सीजी गोस्‍वामी , डिप्‍टी कलेक्‍टर जीपी अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें ।इस बैठक में कलेक्‍टर डाॅ बेडेकर ने विगत माह की 120 लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि 50 दिवस से अधिक प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण करें ।इस दौरान उन्‍होने समस्‍त राजस्‍व अधिकारियों की विभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि शासन द्वारा किसानों के हित में महत्वपूर्ण पहल कर फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। इस प्रणाली में हर एक किसान का एक विशिष्ट आईडी बनाई जाएगी । फार्मर आईडी का उद्देश्य किसान की पहचान, जानकारी सुरक्षित रखना और नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन करना है । जिले की प्रगति काफी कम है , इस कार्य में गति लावें साथ ही समस्‍त प‍टवारियों को निर्देशित कर जल्‍द से जल्‍द इस कार्य को पूर्ण करें । प्रत्‍येक दिवस माॅनिटरिंग करें जिन जिन पटवारियों की प्रगति कम है उसकी जानकारी मुख्‍यालय को अवगत कराए । इस दौरान उन्‍होने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में टंकी निर्माण के लिए भूमि आवंटन या चिन्हित करने के पूर्व संबंधित पटवारी के साथ समन्‍नवय स्‍थापित निर्माण के भूमि का चयन करें । उन्‍होने जिला शिक्षा एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम राईज स्‍कूलों के निर्माण से संबंधित भौतिक सत्‍यापन कर निर्माण से संबंधित प्रगति की जानकारी जिला मुख्‍यालय को अवगत कराए । इस दौरान सीएम हेल्‍प लाईन की शिकायत नाॅट अटेंड करने पर जोबट नगर पालिका अधिकारी एवं खनिज विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । साथ ही समस्‍त अधिकारियों को सीएम हेल्‍प लाईन पर प्राप्‍त शिकायतों को गंभीरतापूर्वक एवं संतोषपूर्ण तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिए ।

Share.
Leave A Reply

1