अलीराजपुर 13 मई 2025 । लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप सभी को हितग्राहियो के घर घर जाकर ई केवाईसी का कार्य करना होगा , जिन हितग्राहियों के मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं उसे जल्द लिंक करा कर हितग्राहियों की ई केवाईसी करें यह बात कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सभा कक्ष में आयोजित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ई केवाईसी से संबंधित बैठक के दौरान कही । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने 75 प्रतिशत से कम ई केवाईसी अपडेट नहीं करने पर उचित मूल्य दुकानवार समीक्षा की । समस्त उपस्थित उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगो की कार्य प्रणाली काफी धीमी है जिसके कारण जिले के कई हितग्राही खाद्यान्न लेने से वंचित हो सकते है । कार्य प्रणाली में सुधार कर समस्त हितग्राहियों की ई केवाईसी का कार्य पूर्ण करें अन्यथा आप लोगो को अयोग्य मानकर आपके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी । इस दौरान लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर कमीशन रोकने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए । इस दौरान प्रभारी खाद्य अधिकारी जीपी अग्रवाल , कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति रामा अवास्या , नागरिकता आपूर्ति अधिकारी सहित विक्रेता उपस्थित थे।


