अलीराजपुर 13 मई 2025 । प्रति मंगलवार की भांति जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निर्मला कलमे की अध्यक्षता में किया गया । इस जनसुनवाई में ग्राम खण्‍डाला के पुजारा फलिया ,तहसील अलिरापुर के निवासियों ने नवीन हेण्‍डपम्‍प खनन हेतु आवेदन दिया और बताया की दैनिक आवश्‍यकता व पशुओं को पानी पीलाने के लिए व अवागमन करने वाले राहगीरो के लिए पानी की व्‍यवस्‍था न होने के कारण उन्‍हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हमारे फलिये में 2 कीलोमीटर दुरी तक कोई हेण्‍डपम्‍प नही होने से काफी समस्‍या होती हैं , नवीन हैण्‍डपंप खन्‍न करवाया जाए । उक्‍त आवेदन को पीएचई विभाग को जॉच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसी तरह पीएम आवास योजना, हेण्डपंप खनन से संबंधित 10 आवेदन ,अतिक्रमण, बिजली बिल, कपिलधारा योजना ,आर्थिक सहायता,आदि से संबंधित कुल 22 आवेदन पत्र प्राप्त हुए उन्हें संबंधित विभाग को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान समस्त विभाग के प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

1