@सोनू सालवी

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल पंच सरपच सम्मेलन में शामिल होने के लिए 20 मई को रात्रि 8 .30 बजे अलीराजपुर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल दिनांक 21 मई बुधवार को सुबह 11 बजे समाधि स्थल दाहोद रोड अलीराजपुर में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन में शामिल होंगे। पंच सरपंच सम्मेलन कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री नागरसिंह चौहान सांसद श्रीमती अनिता चौहान के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने बताया कि समाधि स्थल पर होने वाले पंच सरपंच सम्मेलन के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है उन्होंने कहा कि जिले के समस्त पंच सरपंच अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने वाले हैं यह सम्मेलन ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल 20 मई को रात्रि 8.30 बजे स्थानीय सर्किट हाउस पर आएंगे इसके बाद 21 मई को सुबह 9.30 पर प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना की बैठक में भाग लेंगे। पंच सरपंच सम्मेलन के बाद कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल झाबुआ के लिए रवाना होंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी हैं।

Share.
Leave A Reply

1