@सोनू सालवी
अलीराजपुर। सोडवा विकासखंड के ग्राम मधुपल्लवी मैं 5 लाख 75 हजार 713 रुपए और ग्राम सीसवालिया में 6 लाख 4 हजार 884 रुपये की लागत की डीपी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया। ग्रामीण लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने विधायक निधि से डीपी की राशि स्वीकृत की थी। डीपी लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की जब मैं पहली बार विधायक बना था तब ना गांव में सड़के थी, ना ही पेयजल, और ना ही खेती के लिए सिंचाई की कोई व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र तो ठीक शहरों में भी बिजली का कोई अता पता नहीं था विधायक बनने के बाद हमने यह तय किया था की अलीराजपुर विधानसभा में ग्राम स्तर तक बिजली पानी और सड़क की व्यवस्था की जाए और इस कार्य में हमारी सरकार द्वारा भरपूर मदद करते हुए गांव गांव में सड़कों का निर्माण कराया वही फलियों में डीपी से लेकर विद्युत ग्रिड की स्थापना भी की ताकि ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या ना हो। आज मां नर्मदा लिंक परियोजना से क्षेत्र के किसान लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो रही है यह सब हमारी सरकार की उपलब्धियां है। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि कल ही हमारे जिले में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल आए थे उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में फलियां स्तर पर बनने वाली सड़कों की रूपरेखा बताई गई थी शीघ्र ही जिले में फलियों के अंदर सड़कों का निर्माण होगा जिससे हमें आने-जाने में सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयड़िया गांव के सरपंच व ग्रामीण मौजूद थे।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है।



