@सोनू सालवी

अलीराजपुर/कट्ठीवाड़ा= आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष अंगर सिंह चौहान ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी कर माइनिंग विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि काठीवाड़ा क्षेत्र में लगातार अवैध रेत का परिवहन हो रहा है, जिसमें विभाग की मिलीभगत की आशंका है।चौहान ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बीती रात काठीवाड़ा क्षेत्र में तीन डंपरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया, परंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अवैध खनन और रेत परिवहन पर कठोर कार्रवाई की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो जन आंदोलन किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

1