@सोनू सालवी
अलीराजपुर। आषाडपुरा क्षेत्र से चोरी गई ईको गाड़ी का पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे के साथ पर्दाफाश किया है। महज 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के कब्जे से गाड़ी भी सकुशल बरामद कर ली गई है।घटना 29 मई की रात की है। फरियादी सरफराज खान निवासी आषाडपुरा, ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी ईको गाड़ी (क्रमांक GJ-01 RL-7668) घर के सामने खड़ी की थी। रात करीब 3 बजे जब वह नींद से जागे, तो गाड़ी वहां नहीं थी। परिजनों के साथ आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

गाड़ी की कीमत करीब ₹4.50 लाख आंकी गई है।कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 263/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मफत अल्ताफ हुसैन पिता मफत अब्दुलगनी, निवासी लाइब्रेरी रोड, छोटा उदयपुर, को हिरासत में लिया गया। सघन पूछताछ के बाद आरोपी ने गाड़ी चोरी करना स्वीकार कर लिया।पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर चोरी गई ईको गाड़ी को बरामद कर लिया। वाहन की कीमत ₹4,50,000 बताई गई है।इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सोनू सिटोले, उपनिरीक्षक योगेन्द्र मंडलोई, सहायक उपनिरीक्षक अरुण व रामकुमार यादव, प्रधान आरक्षक सुनील डुडवे, आरक्षक गंगाराम, नागरसिंह, राकेश,अकरम और सुरत की विशेष भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने टीम की तत्परता और सजगता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे।



