@सोनू सालवी

अलिराजपुर। थाना जोबट पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 72 घंटों में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल व एसडीओपी जोबट रविन्द्र सिंह राठी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 4 जून को मिनी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुनिल सिंगाड़ अपने सहयोगी नारायण के साथ फील्ड कलेक्शन की राशि ₹1,19,500 लेकर ग्राम बलेड़ी से जोबट लौट रहे थे। इसी दौरान जोबट-बोरी रोड स्थित रेलवे ब्रिज के आगे दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला थाना जोबट में अपराध क्रमांक 230/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।

जोबट पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 72 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों –1.नरबत उर्फ नरू पिता कालु मेड़ा (20) निवासी सोलीया बाबदेव फलिया, थाना जोबट2. तोलसिंह उर्फ तोलिया पिता वेस्ता मेड़ा (22) निवासी तालाब फलिया, ग्राम सियाली, थाना बोरी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूट की ₹63,000 नकद राशि तथा एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुराने मामलों में भी शामिल : गिरफ्तार आरोपी नरबत उर्फ नरू पूर्व में दो लूट के मामलों में फरार था और उस पर कुल ₹7000 का इनाम घोषित था:

अपराध क्रमांक 494/2024 – ₹5000 का इनाम, अपराध क्रमांक 495/2024 – ₹2000 का इनाम

पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने 10-11 दिन पूर्व थाना बोरी क्षेत्र के ग्राम बयड़ा में मिनी फाइनेंस के दो कर्मचारियों से ₹56,000 की लूट की थी, जिसका मामला थाना बोरी में अपराध क्रमांक 84/2025 धारा 304(2) भा.न्या.सं. के तहत दर्ज है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले, उनि गोविंद सिंह कटारे, प्रआर मदन, लेखराम, आरक्षक मनीष, गजेंद्र, अमलेश तथा थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक नेपाल सिंह और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

Share.
Leave A Reply

1