@सोनू सालवी

जोबट। खंड शिक्षा कार्यालय सभा कक्ष में आज आयोजित एक विशेष बैठक में क्षेत्र के छात्रावासों की रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रक्रिया के तहत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार चयन में किसी भी प्रकार की सिफारिश या राजनीतिक हस्तक्षेप को स्थान नहीं दिया गया।

विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल स्वयं चयन समिति की निगरानी में उपस्थित रहीं और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हर निर्णय केवल पात्रता, आवश्यकता और पारदर्शिता के आधार पर लिया जाए। प्राथमिकता के आधार पर चयनित छात्रों में दिव्यांगजन, अनाथ बच्चे, अत्यंत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी शामिल रहे। इसके बाद शेष सीटों को मेरिट लिस्ट के अनुसार भरा गया।

विधायक श्रीमती पटेल ने कहा की शिक्षा सभी का अधिकार है। अब छात्रावासों में प्रवेश केवल योग्यता और ज़रूरत के आधार पर होगा, न कि सिफारिश से।उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह स्वयं चयनित छात्रों की सूची लेकर छात्रावासों का निरीक्षण करेंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर योग्य विद्यार्थी को उसका हक़ मिला है। साथ ही, उन्होंने सरकार से सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग करने की भी बात कही।

जनता और अभिभावकों ने इस पहल का हृदय से स्वागत किया।वर्षों बाद इतनी पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को देखकर लोगों ने विधायक महोदय की सराहना की।इस बैठक में जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंचगण और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।



