@सोनू सालवी

अलीराजपुर। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत देशवासियों को संबोधित किया जाता है इसी कड़ी में इस रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से लोकल फॉर वोकल पर जोर देते हुए स्थानीय उत्पादों की खरीददारी कर उत्पादन करता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है।

स्थानीय बालक छात्रावास में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष रिंकेश तवर के साथ छात्रावास परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौहान ने बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के संबोधन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन राष्ट्र प्रथम को लेकर है और इसी विजन को लेकर उन्होंने स्वदेशी उत्पादक अपनाने की बात कही है साथ ही अंतरिक्ष में जिस प्रकार की उपलब्धि भारत के अंतरिक्ष यात्री सौरभ शुक्ला ने हासिल की है उसके बारे में चर्चा की है कैबिनेट मंत्री चौहान ने बच्चों से कहा की आज टेक्नोलॉजी की दुनिया है और ऐसे में आप सभी अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़े।


एक पेड़ मां के नाम अभियान में हुए शामिल…..
ग्राम कानपुर में जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्था के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सहभागिता करते हुए वहां उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा की इस अभियान के अंतर्गत हम वृक्षारोपण के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी याद कर रहे हैं उन्होंने कहा की प्रकृति का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के चलते मौसम का संतुलन बिगड़ गया है इस संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण हम सभी को करना है प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जन अभियान परिषद के माध्यम से नवांकुर सखी पर्यावरण यात्रा को प्रोत्साहित करते हुए वृक्षारोपण की योजना बनाई है उसे हम सबको मिलकर सफल बनाना है इस दौरान जन अभियान परिषद के दीपक जगताप कानपुर के पूर्व सरपंच सुरेश भाई जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व महिलाओं द्वारा गांव में जन जागरण करते हुए कलश यात्रा निकाली गई इसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित ग्राम वासियों एवं महिलाओं को पौधों का वितरण किया गया । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है।

Share.
Leave A Reply

1