@सोनू सालवी
मध्य प्रदेश में MD ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार भयावह रूप ले चुका है। प्रदेश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है, और भाजपा के कार्यकर्ता इस घातक खेल में बार-बार पकड़े जा रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।आज विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया, जिनके साथ जोबट विधायक सेना महेश पटेल और कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे। विधायकों ने हाथों में प्रतीकात्मक ड्रग पैकेट, सिरिंज और तख्तियाँ लेकर सरकार से तीखे सवाल पूछे:

युवाओं को बर्बाद करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी?
MD ड्रग्स नेटवर्क का मास्टरमाइंड कौन है, और वह अब तक गिरफ्त से बाहर क्यों है?
भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार खामोश क्यों है?
युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कीमत कौन चुकाएगा?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान: “प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार सुनियोजित तरीके से फैलाया जा रहा है। भाजपा के लोग इसमें पकड़े जा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई केवल छोटी मछलियों तक सीमित है। सरकार बड़े मगरमच्छों को बचाने में लगी है।युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस विधानसभा से लेकर सड़क तक इस लड़ाई को तेज करेगी। यदि तुरंत कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो हम प्रदेशव्यापी जनआंदोलन शुरू करेंगे।

”विधायक सेना महेश पटेल का बयान: “ड्रग्स की लत ने हमारे आदिवासी क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश के युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है। यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि एक सामाजिक महामारी बन चुकी है।भाजपा के कार्यकर्ता खुलेआम नशे के सौदागर बन गए हैं और उन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। सरकार को जवाब देना होगा — मास्टरमाइंड कौन है और अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ?मैं मांग करता हूँ कि भाजपा से जुड़े सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ड्रग्स विरोधी टास्क फोर्स बनाई जाए और शिक्षण संस्थानों में व्यापक नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए। अगर सरकार ने चुप्पी नहीं तोड़ी, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। कांग्रेस विधायक दल ने स्पष्ट कर दिया है कि यह केवल राजनीति नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की लड़ाई है, जिसे अंतिम परिणाम तक लड़ा जाएगा।



