@सोनू सालवी

अलीराजपुर। जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों जैसे- गणेश चतुर्थी उत्सव बाबा रामदेव जी मेला, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से जिला व पुलिस प्रशासन एवं सभी धर्म प्रमुखों की संयुक्त रूप से पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविन्द बेडेकर ने कहा कि आगामी त्यौहार में कोलाहल अधिनियम के तहत 2 डीजे से अधिक की अनुमति नहीं दी जाएगी और निर्धारित ध्वनि स्तर से अधिक डीजे बजाने पर डीजे जब्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी,सभी एसडीएम ये सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी धर्म प्रमुखों से अनुरोध किया कि किसी भी जुलूस, रैली, पांडाल के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना सुनिश्चित करे। तथा आगामी नवरात्रि के लिए पांडाल समिति पूरी सड़क का घेराव ना करे, आवागमन हेतु पर्याप्त जगह छोड़े अन्यथा पंडाल जब्त किया जाएगा।बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविन्द बेडेकर ने निर्देशित किया कि जिन रास्तों से मूर्तियां जानी है वहां विद्युत विभाग तारों की ऊंचाई बढ़ाए एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां जहां से जुलूस निकाले जाएंगे उन सड़कों की मार्किंग की जाए वहां पुलिस,फायर ब्रिगेड सहित अन्य तैयारियां सुनिश्चित रखें।विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम, प्रकाश व्यवस्था, क्रेन सहित अन्य आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक भागवत विरदे ने कहा कि गणेश विसर्जन के दिन बच्चों को गहरे नदी तालाबों में ना जाने दे। पुलिस विभाग द्वारा निगरानी की जायेगी। विसर्जन स्थलों पर होम गार्ड, स्थानीय तैराक की व्यवस्था की जाएगी।कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समस्त धर्म एवं समाज प्रमुखों से अपील की है कि आगामी त्‍यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं एवं जिले में शांति बनाए रखने में अपना अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल , रामदेव मंदिर के महंत गजानंद जी ,प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनिफ मिया , राजस्व विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य समस्त समाज प्रमुख एवं अन्‍य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

1