@सोनू सालवी

अलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।भारत सरकार के आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले में दिनांक 02 सितम्बर से 04 सितम्बर तक ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर श्री सुनील मुकाती, रामनारायण राठौर, डॉ. रविन्द्र कुमार रायकवार, दिनेश सिंह गौर, नीतु करोड़िवाल एवं केसर सिंह चौहान मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में क्रियान्वयन प्रणाली को सुदृढ़ करना एवं सरकारी अधिकारियों के बीच नेतृत्व को प्रेरित करना है, ताकि वे स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी वास्तविक समस्याओं का समाधान कर सकें। इस अभियान के अंतर्गत अलीराजपुर जिले के 490 ग्रामों को 32 क्लस्टर में बांटा गया है। ब्लॉक मास्टर्स को प्रशिक्षण के बाद ग्रामीणों से उनकी स्थानीय भाषा में संवाद स्थापित कर प्रत्येक फलिया स्तर पर समस्याओं की पहचान कर कार्ययोजना तैयार करने और उसके समाधान पर कार्य करने का दायित्व सौंपा जाएगा।बैठक में कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसकी उच्च स्तरीय निगरानी की जाएगी।अधिकारी गांव के लोगों से सीधे संवाद कर उन्हें विश्वास दिलाएं कि यह अभियान के माध्‍यम से उनकी बताई गई समस्याओं के समाधान पर ही कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने आगे कहा कि चिन्हित गांवों में संबंधित विभागों की विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कलेक्टर स्वयं इस अभियान की प्रगति की मॉनिटरिंग करेंगे।

Share.
Leave A Reply

1