@सोनू सालवी
आलीराजपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव के विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। गांव समृद्ध होंगे तो जिला और प्रदेश भी समृद्ध होगा। सड़क, शिक्षा, चिकित्सा से लेकर विद्युत व्यवस्था तक सुधारने का कार्य भाजपा सरकार प्राथमिकता से कर रही है।कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम पीथमपुर के तालाब फलिया में विद्युत डीपी का उद्घाटन करते हुए कहा कि “कांग्रेस शासनकाल में गांव तो दूर, जिला स्तर पर भी बिजली नहीं आती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने युद्धस्तर पर कार्य कर गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया है।”उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। आलीराजपुर विधानसभा में विद्युत ग्रिड स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को खेती-किसानी में बिजली की कोई समस्या न हो और स्थायी समाधान मिल सके।कार्यक्रम में मंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील “लोकल फॉर वोकल” पर भी चर्चा करते हुए स्थानीय व्यापारियों एवं उत्पादकों से उनके सामान को प्राथमिकता से खरीदने का आग्रह किया।इस मौके पर नगरमंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, मंडल मंत्री प्रदीप जमरा, पूर्व सरपंच छगन भाई, जागरसिंह चौहान, नानसिंह चौहान, अमित जमरा, गुमान भाई चिचलगुड़ा, खुमान भाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम की जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा ने दी।



