@सोनू सालवी

अलीराजपुर। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त इंदौर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।मामला आजाद नगर विकासखंड के बरझर क्षेत्र के सामलाकुंड गांव से जुड़ा है। यहां की एक समूह की महिला से अधिकारी द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। महिला ने इसकी शिकायत लोकायुक्त इंदौर से की।शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। आरोपित अधिकारी ने महिला को वेयरहाउस बुलाकर पैसों की मांग की। जैसे ही महिला ने रकम सौंपी, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश दी और अधिकारी को रिश्वत की रकम सहित पकड़ लिया।लोकायुक्त अधिकारियों ने आरोपी रामा अवास्या के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। टीम आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Share.
Leave A Reply

1