@सोनू सालवी

आलीराजपुर, 26 सितम्बर 2025। जिले की कोतवाली पुलिस ने 22 वर्षीय युवक आकाश उर्फ मगरू की हत्या का मात्र 12 घंटे में खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दिनांक 24 सितम्बर की रात जिला चिकित्सालय से सूचना मिली थी कि तीन अज्ञात व्यक्ति एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल परिसर में छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के आधार पर मृतक की शिनाख्त आकाश उर्फ मगरू कटारा निवासी बोरखड़ के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई।

जाँच में सामने आया कि मृतक का आरोपी आकाश पिता वीरेंद्र रावत से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। आरोपियों ने उसे सुरेंद्र गार्डन से अगवा कर नवोदय स्कूल के पीछे खेत में ले जाकर डंडों, बेल्ट और हाथ-पैर से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपियों –1. आकाश पिता वीरेंद्र रावत (23)2. केरला पिता होशियार चौहान (20)3. अन्तिम पिता माधुसिंह कनेश भीलाला (24)4. लोकेश पिता राकेश बामनिया (19)को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन और सामग्री जब्त की है।गिरफ्तार आरोपी आकाश के विरुद्ध पहले से बलात्कार और मारपीट के तीन अपराध तथा आरोपी अन्तिम पर अवैध शराब और जुए/सट्टे के छह प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने 56 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों तक पहुँच बनाई।उनि सुनील रन्दे, सउनि रणजीत सिंह सोलंकी, सउनि लक्ष्मण देवड़ा, सउनि रामकुमार यादव, प्रआर बदे सिंह परमार, प्रआर प्रताप डावर, प्रआर हनुमंत, प्रआर रविन्द्र चौहान तथा आर गंगाराम, आर सुमित, आर उदय, आर दिनेश, आर शांतिलाल, आर राकेश, आर मुकेश, आर प्रकाश, आर रविन्द्र, आर अकरम, आर राजेन्द्र, आर अनिल, आर जितेन्द्र, आर संतोष आर सेवकराम एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा है।


