@सोनू सालवी
अलीराजपुर। जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए संदा क्षेत्र से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध पिस्टल और जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर की रात चौकी सेजावाडा और थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर की पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रिंटेड व्हाइट शर्ट और ग्रे जीन्स पहने एक युवक कमर में पिस्टल छुपाए संदा की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी शिवराम तरोले के निर्देशन में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी की पहचान रीतेश पिता दिना बाखला भील (20), निवासी संदा बेहडी फलिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी के पास शस्त्र का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रीतेश थाना आजादनगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले से सात आपराधिक प्रकरण (मारपीट और चोरी) दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) व 27 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में चौकी सेजावाडा के सउनि तिलकराजसिंह, सउनि कोशलेन्द्र, प्रआर दिलीप, आर. भारत पचाया, आर. भारत वास्कले और आर. विजय लोहार की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक, अलीराजपुर ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार सक्रिय है।


