झाबुआ।। आज प्रातः 11 बजे से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग अयोजित की गई, वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया की विधानसभा निर्वाचन 2023 में दिव्यांगो और 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए फार्म 12 डी निर्धारित किया गया है जो उन्हे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है । इस हेतु उन्हें फॉर्म 12 डी बीएलओ के माध्यम से भरना होगा। साथ ही बताया गया की समस्त रिटर्निंग अधिकारी 25 अक्टूबर तक एवं दिव्यांग और जो 80 वर्ष से अधिक के मतदाता है उनकी सूची तैयार करवाकर 27 अक्टूबर तक सूचीबद्ध कर ले साथ ही 2 नवम्बर तक तैयार की गई सूची को अभ्यर्थी के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए।वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर एस.एस मुजाल्दा , संयुक्त कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।