झाबुआ ।। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा मध्य प्रदेश राजस्थान अंतर्राजिय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ चेकपोस्ट पर आवश्यक समन्वय हेतु संयुक्त रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट पर उपस्थित एसएसटी टीम को वाहन जांच के संबंध में सर्तकता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उपस्थित थांदला एसडीएम तथा एसडीओपी से थांदला क्षेत्र की अन्य एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली गई।