झाबुआ ।। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया एवं बाल विवाह को लेकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सुश्री हुड्डा द्वारा उपस्थित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से सिकल सेल एनीमिया एवं बाल विवाह को लेकर विस्तृत चर्चा की कलेक्टर द्वारा बताया गया कि जिले में सिकल सेल एनीमिया का प्रमुख कारण जिले में इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है। अतः आप सभी का दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाएं की शादी के पूर्व सिकल सेल एनीमिया की जांच अवश्य करवाए तथा वर्तमान में जिले में शादियों का दौर शुरू होने वाला है अतः आप सभी विवाह के बंधन में बनने वाले जोड़ो को शादी के पूर्व इस रोग की जांच हेतु प्रेरित करे साथ ही साथ ही उनके माता-पिता को भी समझाएं। इसके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा बाल विवाह को लेकर भी चर्चा की गयी ।कार्यशाला में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं श्री जिम्मी निर्मल एवं जिले के समस्त सीएचओ उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply