झाबुआ – स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन में संलग्न जिले की तीनो विधानसभा हेतु नियुक्त सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत करवाया गया, सेक्टर ऑफिसर अपने निर्धारित संपूर्ण सेक्टर में सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन को प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए जिम्मेदार होते है अतः दिए गए दायित्व का जिम्मेदारी के साथ पालन करे। साथ ही मतदान पूर्व की तैयारी जिसमें मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन तथा उनमें उपलब्ध न्यूनतम सुविधाएं, शैडो एरिया की जानकारी, ईवीएम संचालन में निपुणता, आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन पर नजर रखना के संबंध में बताया गया। इसके अतिरिक्त मतदान दिवस को किए जाने वाले कार्यों तथा मतदान दिवस के दौरान आने वाली समस्याओं से आर.ओ.को तुरंत अवगत करवाना आदि कार्यों के बारे में बताया। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्रीमती रेखा राठौर एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं सहायक नोडल श्रीमती निशा मेहरा तथा समस्त सेक्टर ऑफिसर उपस्थित रहे।