झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत समस्त विकासखण्ड स्तर पर निकाय अंतर्गत दिव्यांगजनों के वोटर मैनेजमेंट संबंधी कार्य, दिव्यांगजनों को सुगम मतदान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुश्री हुड्डा द्वारा उपस्थित सदस्यों को निर्देशित किया गया की दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करे तथा उनकी दिव्यंगता के प्रकार को भी श्रेणीवार वर्गीकृत करे।सभी मतदान केंद्रों पर रैंप एवं व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करें जिससे मतदान हेतु सुगम एवं बाधारहित वातावरण उपलब्ध हो। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री पंकज सांवले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रूपसिंह बामनिया उपस्थित रहें।

Share.
Leave A Reply