झाबुआ।। उत्कृष्ट स्कूल में विधानसभा वार नियुक्त मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा उपस्थित मास्टर ट्रेनर को ,मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने के पूर्व महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए। सुश्री हुड्डा द्वारा उपस्थित मास्टर ट्रेनर को बताया की मतदान में सबसे अधिक चुनौती ईवीएम मशीन के संचालन में उत्पन्न होती है अतः आप सभी ईव्हीएम संचालन में निपुण एवं दक्ष हो तथा ऐसे मतदानकर्मी जो प्रथम बार मतदान करवा रहे है उनके प्रशिक्षण का विशेष ध्यान रखे। मतदान के समय की जाने वाली संभावित गलतियों की सूची बनाए एवं प्रशिक्षण देते समय प्रशिक्षणार्थियों के साथ सांझा करे। सीलिंग के कार्य का प्रशिक्षण अच्छे से दे। साथ ही निर्देशित किया की प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की सूची तत्काल उसी दिवस में प्रदाय करें । इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं सहायक नोडल प्रशिक्षण श्रीमती निशा मेहरा तथा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।