आलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा कट्ठीवाड़ा में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविर स्थल का भ्रमण किया। उन्होंने शिविर स्थल का भ्रमण कर आयोजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं हितग्राहियों एवं आवेदकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला स्तरीय बैठक में दिए निर्देश
शिविर स्थल के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर डॉ बेडेकर की अध्यक्षता में समस्त जिला अधिकारियों की बैठक जनपद पंचायत कार्यालय कट्ठीवाड़ा आयोजित की गई। उन्होंने बताया की संभागायुक्त आकांक्षी ब्लॉक के स्वास्थ्य पैरामीटर की समीक्षा करेंगे , जिसके विषय में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सीएमएचओ एवं कट्ठीवाड़ा बीएमओ को निर्देश दिए।
हितग्राहियों को तत्काल लाभ देने की व्यवस्था की जाए
उन्होंने कहा कि जनकल्याण शिविर में सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक प्रबंध करे एवं हितग्राहियों को तत्काल लाभ दिलाने के लिए भी व्यवस्था करे। इस शिविर के माध्यम से जिले के हितग्राही योजनाओं से लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे एवं साथ ही संबंधित अधिकारी कर्मचारी उनका मार्गदर्शन करेंगे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की लोक कल्याण शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को संभाग आयुक्त श्री सिंह लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि संपूर्णता अभियान के दौरान पूरक पोषण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आकांक्षी ब्लॉक में किए गए कार्यों की समीक्षा भी संभाग आयुक्त श्री सिंह द्वारा की जाएगी। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि अगले महीने संभाग आयुक्त श्री सिंह की अध्यक्षता में एक मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन उदयगढ़ में किया जाएगा जिसके लिए भी तैयारियां की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शॉप भी अपना सामान शिविर के दौरान विक्रय कर पाएंगे, कृषि विभाग के अधिकारियों को उन्होंने श्री अन्न से सम्बन्धित एवं अन्य योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया। इस बैठक में कट्ठीवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल समेत संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।