अलीराजपुर । अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे ने कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार लोक सेवा केंद्र कट्ठीवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र कट्ठीवाड़ा में साफ सफाई का अभाव था , सूचना बोर्ड चस्पा नहीं था, प्राप्त आवेदन के निराकरण एवं संख्या लेखा जोखा के संबंध में व्यवस्थित रजिस्टर भी संधारित नहीं किया गया था, निरीक्षण के समय कुछ स्टाफ अनुपस्थित पाए जाने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक एजेंसी के संबंध में प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि लोकसेवा केन्द्र पर दी जा रही सेवा के संबंध में समय सीमा का बोर्ड चस्पा करने, रजिस्टर संधारित करने और साफ सफाई करने के निर्देश संचालक कर्मचारी को दिए गए है ताकि इस प्रकार की अव्यवस्था आगे से ना हो। अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि इस तरह के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार सतत जारी रहेगी ताकि शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाएं तय समय में जिले के नागरिकों को प्राप्त हो सके।

Share.
Leave A Reply