अलीराजपुर । अनुविभागीय अधिकारी कट्ठीवाड़ा तपीस पांडे द्वारा ग्राम कनेरा के विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है। साथ ही विद्यालय परिसर मे भृत्‍य भी अनुपस्थित मिले।अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि जिले में अभियान के रूप में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कार्य की प्रगति देखने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय कनेरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान ग्राम रोजगार सहायक मुरखा डावर, ग्राम पंचायत में निर्धारित कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाये गये। जानकारी लेने पर प्राप्त हुआ कि ग्राम पंचायत में अनुपस्थिति की स्थिति लगातार सामने आ रही है। जिसके लिए उन्हें को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है एवं निलंबन के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यक्षेत्र में 70 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित कर उन्हें आयुष्‍मान केन्‍द्र पर लाने का प्रयास करें । शासन एवं जिला प्रशासन की मंशा अनुरूप जिले के प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्‍मान कार्ड बनाना अनिवार्य है।

Share.
Leave A Reply