अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जोबट ब्लॉक के उदयगढ़ स्थित शासकीय कन्या उच्चतर परिसर का निरीक्षण कर 23 नवंबर 2024 को आयोजित होने मेगा हेल्थ कैंप की तैयारियों का जायजा लिया ।इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था का जायजा लिया एवं निर्देशित किया कि आने वाली बसों के आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके पश्चात उन्होंने हितग्राहियों की जांच एवं उनको दवाई वितरण के लिए बनाए जा रहे स्टाल केंद्रों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने निर्देशित किया कि दवाई वितरण केंद्रों पर पर्याप्त डॉक्टर एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी रहे ताकि ग्रामीणों को आसानी से दवाइयां मिल सके । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इस कैंप में इंदौर संभाग के विशेषज्ञ उपचार एवं जांच के लिए मौजूद रहेंगे, उनके द्वारा जिले के नागरिकों, बालक बालिकाओं की जांच की जाएगी । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां आने वाले 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक स्थान निश्चित किया जाए कोई भी बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहें सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाए।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्थ जैन , ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विजय बघेल , तहसीलदार सुनील राणा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।