अलीराजपुर । संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र अलीराजपुर वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि जोबट ब्लॉक के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास उमरी की हॉस्टल अधीक्षक मीना चौहान के विरुद्ध जांच हेतु गठित जांच दल के प्रतिवेदन अनुसार हॉस्टल अधीक्षक श्रीमती चौहान के द्वारा अपने कार्य में समय न देने और लापरवाही परिलक्षित होती है। इस आधार पर श्रीमती मीना चौहान को अधीक्षक पद से मूल पदस्थ शासकीय धवलानीय फलिया जामनी की ओर कार्यमुक्त किया जाता है।उन्होंने कहा कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार श्रीमती मीना चौहान के विरुद्ध शेष जांच पृथक रूप से जारी रहेगी।