@सोनू सालवी
जोबट। कल 26 नवंबर को बालाजी वेफर्स में सेल्समैन का काम करने वाले 2 लोगो से अज्ञात बदमाशो ने लूट की। घटना जोबट थाना क्षेत्र के डेकाकुंड बोरी मार्ग की जहा है बालाजी वेफर्स में सेल्समैन का काम करने गांव गांव जाकर समान बेच रहे थे तभी एक बाइक पर सवार 2 अज्ञात बदमाश आए और फरियादी मनोज पिता कैलाश निवासी झाबुआ रोड़ जोबट व उसके साथी से नगदी रूपये व मोबाइल लेकर भाग गए। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया। वही पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन पर बदमाशो की गिरफ्तारी को लेकर एसडीओपी नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में 3 थाना प्रभारियों की टीम गठित की एवम जोबट थाना क्षेत्र से लगने वाली धार जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई।
नवागत थाना प्रभारी विजय वास्कले के नेतृत्व में तैयार अधीनस्थ टीमें तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु तलाश की जा रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश ग्रे कलर की होंडा साइन पर डेकाकुन्ड तरफ से आ रहे थे।सूचना पर पुलिस ने डेकाकुंड पुल के पास नाकेबंदी की तभी 3 बदमाश पुलिस टीम देख कर बाइक छोड़ भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर उन्हे पकड़ा और सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों आरोपी जितेंद्र पिता सोमसिंह चौहान 19 वर्ष निवासी बड़ी बीड, सागर पिता नटवर अजनार निवासी फूटतलाब, अजय पिता नगर बघेल निवासी बयडा होना बताया और सेल्समैन के साथ हुई लूट करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 12 हजार की राशि व घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त की गई। वही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में जितेंद्र पिता सोमसिंह आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध 5 संपत्ति संबधी अपराध, राणापुर में 1 डकेती, 2 चोरी एवम नानपुर थाना क्षेत्र में 1 डकैती का प्रकरण दर्ज है।
इनका सराहनीय कार्य रहा
थाना प्रभारी जोबट विजय वास्कले, थाना प्रभारी उदयगढ़ ब्रज भूषण हिरवे, थाना प्रभारी बोरी नेपालसिंह, आरक्षक मनीष, चेनसिंह, गजेंद्र, महेश, रवि का योगदान रहा।