@सोनू सालवी
जोबट। आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल ग्राम पंचायत थापली में विधायक निधि से 6 लाख 19 हज़ार की लागत की विद्युत डीपी का उद्घाटन करने पहुंची। इस मौके पर गांव के सरपंच दिलीप बघेल व ग्रामीणजनों ने ढोल,मादल फ़ुलमलाओ के साथ श्रीमती विधायक सेना महेश पटेल का किया स्वागत। सेना महेश पटेल ने ग्रामीणजनों से नारियल फोड़ कर डीपी का उद्घाटन किया। इस अवसर pr विधायक सेना पटेल ने ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुए कहा की देश में भाजपा मोदी की सरकार,प्रदेश की मोहन यादव की भाजपा सरकार है पर आज तक हमारे युवाओ के बारे में कुछ नहीं कर रही है सब को गुमराह कर रही ना नोकरी ना रोजगार दें रही है आज कल देखने में आ रहा है की भाजपा की सरकार हमारी जमींन छिनने के नए -नए षड्यंत्र कर रही है आप लोग ध्यान रखना बिना पढ़े साइन नहीं करना नहीं तो आप की जमीन ये जनविरोधी सरकार छीन लेगी मैं हमेशा आपकी आवाज बन के ऐसे खड़ी रहूँगी आपके हक के लिए लड़ती रहूँगी आप मुझे अवगत कराते जाना मैं आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूँगी आपके यहाँ मैं तालाब,हैंडपंप विद्युत डीपी का काम करा रहीं हूँ आप की रोड की परेशानी देख रही हूँ इसका भी मैं प्रशासन को जल्द ही पत्र के माध्यम से अवगत कराऊँगी।
आप ने मुझे बुलाया मेरा सम्मान किया मुझे आपसे मिल के ख़ुशी हुई आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद आभार !!कार्यक्रम में थापली सरपंच दिलीप बघेल, डेकाकुण्ड ग्राम के सरपंच रालू बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष कालू भाई मेहडा,वरिष्ठ डॉ नेता आराम पटेल,निहालसिंह पटेल,सरदार अजनार,निर्मल सिंह (मोनू बाबा) बघेल,कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद डावर,सोनू वर्मा,ठाकुर सिंह बमनिया, सरपंच कैलाश डुडवे,कंदा सरपंच दिलीप डावर , लक्की राठौड़ सहित थापली कांग्रेस सैकडो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।