@सोनू सालवी

जोबट। बुधवार की रात्रि 9: 30 बजे थाना जोबट पर सूचना प्राप्त हुई की कस्बा जोबट बाईपास में प्रोफेसर हेमता डोडवे के यहां किराए से रहने वाली निर्जला पति पप्पू उर्फ मंगल सिंह (स्थायी पता ग्राम बाबड़ी थाना अंबुआ) की दो बच्चियों क्रमशः डिहेर मेडा 3 वर्ष व शान्विका मेडा डेढ़ वर्ष के द्वारा बाथरूम में रखे हुए फिनायल का सेवन करने से उनकी मृत्यु हो गई है जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट लाया गया है ।सूचना पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव, थाना प्रभारी जोबट विजय वास्कले के द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटनास्थल को सुरक्षित कराया गया तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के विषय में अवगत कराया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा जोबट अस्पताल पहुंचकर मृत बच्चियों के माता-पिता व अन्य पड़ोसियो से चर्चा की गई तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण में गंभीरता से जांच हेतु एसडीओपी जोबट को निर्देशित किया गया। गुरुवार को इंदौर से फोरेंसिक अधिकारी तथा अलीराजपुर से फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को बुलवाया गया तथा उक्त अधिकारियों के साथ पुलिस ने पुन : घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार वस्तुओं को जप्त किया है। इस संपूर्ण घटनाक्रम पर थाना जोबट में मर्ग क्रमांक 132 /24 तथा 133 / 24 पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है जप्तशुदा वस्तुओं को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, दोनों मृत बच्चियों का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम के द्वारा कराया गया है ।उक्त प्रकरण में पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं पर संवेदनशीलता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान ही मृतिकाओं के माता-पिता व अन्य परिजनों के द्वारा बताया गया की इसी वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर इन्हीं दोनो बच्चियो के द्वारा घास में छिड़कने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया गया था जिनको उपचार हेतु झाबुआ अस्पताल में भर्ती कराया था।

Share.
Leave A Reply