@सोनू सालवी
जोबट । विधायक सेना महेश पटेल जोबट ब्लॉक के डेकाकुंड गांव में पहुंची! ग्राम पंचायत के सरपंच रालू बघेल के साथ ग्रामीणजनों एवं माता बहनो ने विधायक का फूलमाल से स्वागत किया ! ग्राम के सरपंच ने विधायक मैडम को संबोधित करते हुए आभार माना की मेरे गांव में 40 साल से कोई विधायक अभी तक विद्युत विस्तार लाइन का काम नहीं कराया आप विधायक बनते ही मेरे गांव की समस्या समझ के डीपी लगवाई। आपका बहुत बहुत आभार!!विधायक सेना महेश पटेल ने संबोधित करते हुए कहा की आप सबने मुझे इतना प्यार सम्मान भारी बहुमत से जिता के भेजा है तो मेरा भी फ़र्ज़ है की आपके कामो की प्राथमिकता दूँ मैं भाजपा के नेताओ के जैसे बड़ी बड़ी बाते नहीं करती आप मुझे जो काम बताओगे मैं आपका वो काम करूँगी मेरा लक्ष्य है की मेरे विधानसभा का एक -एक गांव का विकास हो गांव का विकास होगा तो जो हमारे भाई बहन पलायन के लिए मजबूर है वो नहीं होंगे!! अगर गांव में लाइट पानी की सुविधा रहेगी तो हमारे भाई बहन अपने गांव में ही खेती करेंगे कहीं दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा इसलिए मैं चाहती हूं जल्द से जल्द आप लोगों के सारे कार्य कर दूँ मैं आपकी विधायक नहीं आपकी बहन बेटी हूँ आप सब मेरे अपने हो हमारा पटेल परिवार आप सब को अपना मानता है।
महेश पटेल जी को आप सबकी चिंता लगी रहती है आप लोगो के काम को लेके लगातार भोपाल से अलीराजपुर अधिकारियों से बात करते रहते है हम सब आप लोगों के हर दुःख सुख में शामिल रहते आप सब हमारे अपने हो आप लोग इसी तरह से प्यार सम्मान बनाये रखना! ये आपकी बेटी बहन किसी चीज़ में कमी नहीं आने देगी विधायक सेना महेश पटेल ने ग्रामीणजनों से कहा ये आपके गांव की विधुत डीपी लगी है आप लोग नारियल फोड़ो आप लोग उदघाटन करो मैं आपके साथ मैं आपकी ताक़त बन के खड़ी हूँ ।कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कालू भाई मेहडा, वरिष्ठ नेता डॉ आराम पटेल,निहालसिंह भावर ,सरदार सिंह अजनार,निर्मल सिंह मोनू बाबा ,कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद डावर,सोनू वर्मा,ठाकुर सिंह बमनिया, सरपंच कैलाश डुडवे,लक्की राठौड़,डेकाकुंड गांव ग्रामीणजन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।