अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि कट्ठीवाड़ा के नानीबडोई ग्राम में 08 दिसंबर 2024 को मेगा हेल्थ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर 204 को उदयगढ में हुए शिविर 6 हजार 774 हितग्राहियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर एवं दवाई एवं उपचार प्राप्त किया । इसी प्रकार 08 दिसंबर के इस कैंप में संभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा क्षेत्र के नागरिकों की विभिन्न प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार एवं दवाई सुलभ कराई जाएगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य दूर दराजों में निवास करने वाले ग्रामीणों को जिले में ही बेहतर उपचार उपलब्ध करना है।


