अलीराजपुर । प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके एवं कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की जांच करने, दवाई उपलब्ध करवाने के लिए तैयार किए गए चलित रथ को हरी झंडी दिखाई। इसी दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके एवं कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने प्रोटीन फूड से गर्भित फूड बास्केट भी निक्षय के असक्रिय रोगियों को भेंट किए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, सीएमएचओ डा देवेंद्र सुनहरे, जन प्रतिनिधि मकू परवाल, जयपाल खरत, गोविंद गुप्ता समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।