@सोनू सालवी

आलीराजपुर। जिले में गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय खेल परिसर मैदान अलीराजपुर में आयोजित हुआ। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम में सांसद अनिता नागर सिंह चौहान , प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह , विधायक सेना महेश पटेल , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत , भाजपा जिला अध्‍यक्ष संतोष परवाल ,कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल , निधि मिश्रा समेत जिले के अधिकारी – कर्मचारी , पत्रकार गण व जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके द्वारा अलग अलग विभागो के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान नगर परिषद जोबट की निधि शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर जिन्हे निकाय की शासन से संबंधित सभी जानकारियों को कंप्यूटीकृत की जाकर प्रेषित करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निलेश उपाध्याय वाल ऑपरेटर को जल प्रदाय का राजस्व वसूली एवम कंप्यूटर कार्य व शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। और मदन चौहान जेसीबी ऑपरेट करने में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़ अध्यक्ष राहुल मोहनिया, सहित परिषद के पार्षद व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।

Share.
Leave A Reply

1