अलीराजपुर । कट्ठीवाड़ा में सिकल सेल एनीमिया,हृदय रोग, त्वचा से संबंधित रोग, सोनोग्राफी, आर्थोपेडिक, शिशु रोग, स्तन कैंसर की जांच, सरवाईकल केसर की जांच, नेत्र परीक्षण,दंत रोग से संबंधित जांच एवं अन्य जांच एवं उपचारो के लिए अलीराजपुर के ग्राम नानीबडोई तहसील कट्ठीवाड़ा में संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में पहुच कर मरीजों एवं डॉक्टरों से चर्चा एवं व्यवस्था का जायजा भी लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों की स्वास्थ्य परीक्षण हो सकता है साथ ही कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के पूर्व ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो जाता है साथ ही समय पर उन्हें अच्छा उपचार कराने मे मदद भी सरकार द्वारा मुहैया हो जाती है। शिविर में पूरे संभाग से विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित हुए है, जो निशुल्क रूप से उच्च स्तर की जांच कर उपचार प्रदान कर रहे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इस स्वास्थ्य कैंप में कुल 4 हजार 481 , इसमें 1159 शिशु रोग, 615 जनरल मेडिसिन, 345 हड्डी रोग, 543 स्त्री रोग, 380 आयुष, 145 फिजियोथेरेपी, 239 दंत रोग, 235 नेत्र रोग, 174 चर्म रोग, 186 नाक कान गले संबंधित रोग, 25 श्वास संबंधित रोग, 42 सर्जरी, 143 मनोरोग, 63 क्षय रोग, 72 सर्वाइकल कैंसर, 17 न्यूरोलॉजी, 31 कार्डियोलॉजी, 27 कैंसर संबंधित जांच कर, उपचार विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया ।इस स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में महात्‍मा गॉंधी मेमाेेरियल, मेडिकल कॉलेज , इन्‍दौर के विशेषज्ञ डॉ. पियुष चौहान जनरल मेडिसिन, डॉ सहज धाकड़ सर्जरी , डॉ यश कोटिवाल कार्डियो , डॉ मीनू सिंह ईएनटी , डॉ रिदीमा नेत्र रोग , डॉ दिव्‍या श्राफ स्‍त्रीरोग , डॉ राहुल नागर चर्मरोग , डॉ शैैलेद अग्रवाल रेस्‍पीरे. मेडिसिन , डॉ आकांंक्षा सिंह मनोरोग , डॉ रितिका भालावी फिजियोथेरपी , डॉ बलराम रेडियोडायग्‍नोसिस , डॉ सुधिर केंसर रोग एवं डॉ अभिषेक दंतरोग , अरबिन्‍दो मेडिकल कॉलेज , इन्‍दौर के विशेषज्ञ डॉ आदिल कार्डियोलॉजी , डॉ सागर हाडा एवं डॉ शालिनी मेडिसिन , डॉ सागर ईएनटी , डॉ लीना चर्म रोग , डॉ पल्‍लवी सराफ एवं डॉ अदिती ऑडियोलॉजी , आष्‍टांग आयुर्वेदिक कॉलेज इन्‍दौर आयुष विभाग से डॉ जितेन्‍द्र मकवाना, डॉ वरूण शराफ , डॉ ज्‍योती पटेल , डॉ निशा चौहान , डॉ पिंकी , डॉ लोकेन्‍द्र मण्‍डलोई एवं डॉ गजेन्‍द्र चौहान इसके अतिरिक्‍त निजी अस्‍पतालों के विशेषज्ञ निजी अस्‍पताल इन्‍डेक्‍स मेडिकल हाॅस्पिटल , इंदौर कैंसर फांउडेशन हाॅस्पिटल , विशेष जुपिटर हाॅस्पिटल , चोईथराम नेत्रालय हाॅस्पिटल , केयर सीएचएल हाॅस्पिटल , एलएनसीटी हाॅस्पिटल , एशियन कैंसर इंस्‍टीटयूट हाॅस्पिटल । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने संभाग से आये सभी विशेषज्ञ एवं स्‍टॉफ का आभार व्‍यक्‍त किया ।इस दौरान जनप्रतिनधि भदू पचाया , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व तपीस पांडे , मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ देवेन्‍द्र सुनहरे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

Share.
Leave A Reply