@सोनू सालवी

जोबट – जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम डेकाकुंड के तड़वी फलिया में एक पेड़ पर दो युवतियों के शव लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने पेड़ पर दो शव लटके देखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दी । वही सूचना मिलने पर जोबट थाना प्रभारी विजय वास्कले अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ओर शव को पेड़ से नीचे उतार कर शव पीएम के लिए जोबट अस्पताल लाया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी में एक लड़की का नाम पूजा पिता कैलाश 16 साल वही दूसरी लड़की का नाम सकरी पिता छगन 26 साल बताया जा रहा हे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।

