@सोनू सालवी

जोबट । 3 दिवसीय चलने वाले गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसका समापन आज शुक्रवार को किया गया। 3 दिवसीय गणगौर पर्व पर सालवी परिवार (भांबी) द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर भजन व नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही अन्य समाज द्वारा भी अपने अपने प्रतिष्ठान के बाहर रात्रि में गीत गाए गए । तीसरे दिन गुरुवार को भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई।

जिसमें महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में ढोल और बैंड की धुन पर नृत्य करते नजर आईं। शोभायात्रा कल शाम 6 बजे निकाली गई जो बस स्टेंड, कृष्ण मंदिर चौपाटी, गांधी चौक, सोनी मोहल्ला पहुंची। इस दौरान जगह जगह महिलाएं व पुरुष रथों को सिर पर उठाएं नृत्य करते नजर आए। वही सोनी मोहल्ला से आसोरिया परिवार द्वारा माता को रोका गया, और धूमधाम से रथों को अपने निवास पर लेकर पहुंचे। ओर पूजन किया गया।

जहां से शुक्रवार को शाम 7 बजे धूमधाम से गणगौर पर्व पर शोभायात्रा निकाल कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे शिवालय प्रांगण पहुंचे। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर डोही नदी में ज्वारों का विसर्जन किया गया। तत्पश्चात गणगौर माता की महाआरती कर महा प्रसादी का वितरण किया गया। वही सर्व समाज जन ने नम आंखों से मां को विदाई दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गणगौर माता के दर्शन कर महाप्रसादी का लाभ लिया। विसर्जन जुलूस के दौरान जोबट पुलिस बल तैनात रहा।

Share.
Leave A Reply