@सोनू सालवी

जोबट । रामनवमी का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। शोभायात्रा में रामलला, की प्रतिमा बग्गी में विराजित कर शोभायात्रा जोबट नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकली शोभा यात्रा में राम भक्त ध्वज लिए जय श्रीराम के जयघोष करते हुए बढ़ रहे थे।

उसके पीछे बैंड बाजे की धुन पर नाचते थिरकते महिला पुरुष व बच्चे जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। वही सुरक्षा के मद्देनजर जोबट नगर के चोराहे पर जगह-जगह पर पुलिस तैनात थी। इस शोभायात्रा में जोबट एसडीएम IAS अर्थ जैन, एसडीओपी नीरज नामदेव ,थाना प्रभारी विजय वास्कले ,तहसीलदार सुनील राणा , मौजूद रहे।

वही शोभा यात्रा में जगह जगह राम भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पीने कि पानी तो कहीं शर्बत की व्यवस्था भी की गई । पुनः शोभा यात्रा शिवालय प्रांगण पहुंची। जहां पर श्री राम प्रभु की आरती उतारी गई उसके बाद शोभा यात्रा का समापन हुआ।

