
अलीराजपुर । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि थाना सोरवा एवं आजादनगर मे दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर बडी मात्रा मे शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 09.04.2025 को थाना प्रभारी सोरवा निरीक्षक दिनेश भंवर को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अंधारकांच निवासी दिनेश पिता कांजी के घर के पीछे मक्का की सुखे चारे मे अवैधरूप से शराब छुपा कर रखी है, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर अश्विनी कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोरवा एवं उनकी अधीनस्थ टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान दिनेश पिता कांजी के मकान पर दबिश देकर घर के पीछे रखी मक्का की सुखे चारे की तलाशी लेनें पर चारे के नीचे अवैधरूप से शराब के पेटीयां रखी हुई थी, तभी घर के पीछे खडा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागनें लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकडा गया, जिससे पूछताछ करते उसके द्वारा अपना नाम दिनेश पिता कांजी कनेश 28 साल, निवसी ग्राम अंधारकांच का होना बताया तथा उससे अवैध शराब के बारे मे जानकारी लेते उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा 355 बल्क लीटर किमती 2,44,380 रुपये कि आरोपी दिनेश पिता कांजी कनेश 28 साल, निवसी ग्राम अंधारकांच के द्वारा अवैधरूप से घर में संगृहित करके रखी हुई थी, जिस पर अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.51/2025 धारा 34(2),36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफतार कर प्रकरण अनुसंधान मे लिया गया। इसी प्रकार थाना आजादनगर क्षैत्रान्तर्गत एक अन्य प्रकरण में दिनांक 10.04.2025 को को थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले को रात्रि गश्त के दौरान अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आजादनगर एवं उनकी अधीनस्थ टीम के द्वारा बरझर रोड पर नाकेबंदी की गई, तभी बरझर तरफ से एक काले रंग का स्कार्पियों वाहन आते हुई दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया परंतु रात्रि होनें के कारण स्कार्पियो वाहन के चालक ने चालाकी से वाहन साईड मे से निकालकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के वाहन द्वारा लगातार पीछा करने पर वाहन चालक के द्वारा ग्राम कुक्षी मे स्कार्पियों वाहन क्रमांक जीजे 12 जे 5805 को रात्रि होनें का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेनें पर 10 पेटी माउण्टस बीयर कुल 120 बल्क लीटर कीमती रूपये 26400/- एवं स्कार्पियों वाहन कीमती 5 लाख रूपये का जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्र.131/2025 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर प्रकरण अनुसंधान मे लिया गया। पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह संपूर्ण जिले के थानाक्षैत्रों मे बनी होकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
