@सोनू सालवी
चंद्रशेखर आज़ाद नगर।जोबट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विधायक सेना महेश पटेल ने शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को संदा, बेहड़ी फलिया, अमनकुआ और कानासनिगलिया फलिया में विद्युत डीपी का उद्घाटन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से अपनी विभिन्न समस्याएँ साझा कीं।

अमनकुआँ के एक फलिया के लोगों ने बताया कि वहाँ लंबे समय से बिजली का खंभा टूटा हुआ है, लेकिन विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया।स्थिति का संज्ञान लेते हुए विधायक ने मौके से ही अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर और बिजली विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी और तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।किसानों ने भी खाद-बीज और बिजली की समस्या उठाई। इस पर विधायक पटेल ने कहा कि –“किसानों को समय पर खाद, बीज और बिजली मिलना उनका अधिकार है। लेकिन मौजूदा सरकार केवल घोषणाओं और बयानों तक सीमित रह गई है। न किसानों को सुविधा मिल रही है, न युवाओं को रोजगार, न ही पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है। मैं आपकी आवाज़ को सड़क से लेकर सदन तक और ज़रूरत पड़ी तो दिल्ली तक उठाऊँगी।

ग्रामीणों ने विधायक की तत्परता की सराहना की और कहा कि इसी तरह की सक्रियता से समस्याओं का निराकरण संभव है।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लाइक सेख, ब्लॉक अध्यक्ष मदन डावर, भरता भाई, अमनकुआ के सरपंच राकेश, जुवान सिंह, राकेश गांडवा, निलेश भाई सेजवाड़ा, सोनू वर्मा, राजेश भाई जैन, अभय सिंह, अश्विन, बाबू मावी, मनीष मालवेली, कालू नरका, पूर्व सरपंच लालू भाई, अभय सिंह, रामा भाई डुंग्लावनी, रमेश भाई काकड़बारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।



