@सोनू सालवी

जोबट। प्रदेश में चल रहे नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में जोबट पुलिस को अवैध शराब तस्करी मामले में सफलता मिली है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जोबट पुलिस ने महिंद्रा XUV 500 (MP 09 DY 7823) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से 34 पेटी बेग पाइपर डीलक्स व्हिस्की जप्त की है। मौके से विनोद डावर (26), निवासी कोल्याब्याड़ा, थाना बोरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।वाहन और शराब को राजसात करने की प्रक्रिया जारी है। पूछताछ में तस्करी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय वास्कले, सउनि फुलसिंह अजनार, आरक्षक मनीष एवं चेनसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Share.
Leave A Reply

1