@सोनू सालवी

जोबट। श्रावण मास में शिवभक्ति के विशेष पर्व को यादगार बनाने हेतु विशाल रावत मित्र मंडल, विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट के द्वारा एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 30 जुलाई 2025, बुधवार को श्री नीलकंठ महादेव मंदिर जोबट से श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर उंडारी तक निकाली जाएगी। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।कावड़ यात्रा का उद्देश्य शिवभक्तों को अध्यात्म से जोड़ते हुए सामूहिक भक्ति भावना को प्रोत्साहित करना है। यात्रा की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे श्री शिवालय प्रांगण, जोबट से होगी, जहां सभी शिवभक्त एकत्र होंगे। स्वल्पाहार के बाद यात्रा मां नर्मदा के पवित्र जल के साथ भजनों की मस्ती और हर-हर महादेव के जयघोषों के साथ उंडारी की ओर रवाना होगी।सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर नर्मदा जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन होगा और सभी भक्तगण पुनः जोबट नगर लौटेंगे।इस आयोजन में जोबट नगर एवं आसपास के क्षेत्र के सभी भाई, बहन एवं बच्चे बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल होंगे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई, संजय वाणी, तरुण जैन, गजेंद्र राठौर, संदीप जैन, बबलू बघेल (पार्षद), रविकांत पोरवाल, वासुदेव वाणी, मनोज चौबे, श्रीमती अनुसूया सोमानी आदि का विशेष योगदान रहेगा।

Share.
Leave A Reply

1