@सोनू सालवी

जोबट। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा जोबट के तत्वावधान में शुक्रवार सुबह 11 बजे जोबट उपजेल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आध्यात्मिक माहौल में सभी बंदियों को राखी बांधी गई और उन्हें बुराइयों से दूर रहकर सद्गुण अपनाने का संकल्प दिलाया गया।संस्थान की बहनों ने जेल में मौजूद बंदियों को परमात्मा का रक्षा सूत्र बांधा और कहा कि इस पवित्र अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और न ही कोई बुराई या अवगुण अपने जीवन में रखेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि परमात्मा की याद और उसकी शक्ति से ही हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। साथ ही सभी बंदियों को आध्यात्मिक साहित्य भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर जोबट अनाज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंतीलाल वाणी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जेल का समय एकांत में रहकर आत्मचिंतन करने और जीवन को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर है। यह समय हमारे लिए वरदान साबित हो सकता है, यदि हम इसे आत्मसुधार में लगाएँ। उन्होंने विश्वास जताया कि आत्मचिंतन और सकारात्मक सोच के साथ बंदी एक दिन समाज में सुसंस्कृत, सभ्य नागरिक बनकर घर, परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर सब जेल जोबट जेलर उज्ज्वला वाघमारे, ब्रह्मकुमारी बहने दुर्गा दीदी, दिव्या दीदी व स्टाफ उपस्थित रहा।



